गलत खान पान अथवा अपच के कारण होने वाले (Pet Dard or stomach pain) के लिए आयुर्वेद में कुछ नुस्खे बताए गये हैं ! जिनका अगर प्रयोग किया जाए तो पेट दर्द (stomach pain) कि परेशानी से बचा जा सकता है ! हालांकि इस तरह के पेट दर्द के लिए आज भी हमारे घरों में आयुर्वेदिक नुस्खे काम में लाये जाते हैं और उनसे आराम भी मिलता है ! ऐसे ही कुछ नुस्खे : -
पेट दर्द में तुरंत आराम देंगे ये घरेलू नुस्खे : Home remedies for Stomach Pain
Pet dard ki Home remedies 👇
1 . अदरक और लहसुन को बराबर कि मात्रा में पीसकर एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से (Pet Dard) में लाभ मिलता है !
2 .एक ग्राम काला नमक और दो ग्राम अजवायन गर्म पानी के साथ सेवन करने से (stomach pain) में लाभ मिलता है !
3 . अमरबेल के बीजों को पानी से पीसकर बनाए गये लेप को पेट पर लगाकर कपडे से बाँधने से गैस कि तकलीफ , डकारें आना (belch) , अपानवायु न निकलना , पेट दर्द (Pet Dard or stomach pain) और मरोड़ जैसे कष्ट दूर हो जाते हैं !
4 . सौंठ , हींग और कालीमिर्च का चूर्ण बराबर कि मात्रा में मिलाकर एक चम्मच कि मात्रा में गर्म पानी के साथ लेने से (Pet Dard or stomach pain) में तुरंत आराम मिलता है !
5 . जटामांसी , सौंठ , आंवला और काला नमक बराबर कि मात्रा में पीस लें और एक एक चम्मच कि मात्रा में तीन बार लेने से भी पेट दर्द (Pet Dard) से राहत मिलती है !
6 . जायफल का एक चौथाई चम्मच चूर्ण गर्म पानी के साथ सेवन करने से भी पेट दर्द (stomach pain) में आराम पहुँचता है !
7 . पत्थरचट्टा के दो तीन पत्तों पर हल्का नमक लगाकर या पत्तों के एक चम्मच रस में सौंठ का चूर्ण मिलाकर खिलाने से पेट दर्द से (stomach pain) राहत मिलती है !
8 . सफ़ेद मुसली और दालचीनी को समभाग में मिलाकर पीस लें ! एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से 2-3 खुराक में ही पूरा आराम मिल जाता है !
0 Comments