1- विशेषज्ञों का कहना है कि नींबू का रस विटामिन सी, विटामिन, बी, कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन और कार्बोहाईड्रेट से समृद्ध होता है।

2- एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पांचन क्रिया ठीक रहती है।


खुलकर हंसने के 5 लाजवाब फायदे - Health Benefits of Laughter in Hindi


3-आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।


4-नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।


5-नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।





6- किसी जानवर के काटे या डसे हुए भाग पर रूई से नींबू का रस लगांए, लाभ होगा।


7-नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।


मुंह के चालों के दर्द के उपचार | Home remedies for mouth ulcers


8-शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।   


9- नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।





10-शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।    


11-बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।



और उपचार देखे


"lemon" "lemon benefits" "benefits of lemon" "lemon water" "lemon water benefits" "benefits of lemon water" "health benefits of lemon water" "nimbu" "nimbu pani" "nimbu ke fayde" "nimbu pani ke fayde" 


"नींबू के नुकसान" "नींबू के फायदे और नुकसान" "रात को नींबू पानी पीने के फायदे" "सुबह उठकर नींबू पानी पीने के फायदे" "काला नमक और नींबू पानी पीने के फायदे" "बवासीर में नींबू के फायदे"